Wednesday, July 30, 2008

Yamuna Satyagraha completes 365 days


Despite an apparent lack of interest among the citizenry of Delhi, committed activists led by waterman Rajendra Singh have been sitting in protest in the Indian capital for the past 365 days. Saving the Yamuna river from the ongoing construction of Commonwealth Games Village is their mission.


Motorists on National Highway-24 connecting Delhi with Ghaziabad often marvel at the frenetic construction work underway at the Commonwealth Games Village facing the Akshardham Temple on the eastern bank of Yamuna.

But few have noticed one of the longest-running environmental campaigns in Delhi, at a corner next to a smelling storm-water drain right outside the Village.

Known as, "The Yamuna Satyagraha", as the campaign is called, completed 365 weather-beaten days on Wednesday.


Under the Bamboo chhappar at the protest site, hang a few handwritten posters handed to kids from the nearby school on yamuna floodland. Rajender singh ji was sitting Close by a portrait of Mahatma Gandhi.


The campaign was launched to “save the oldest and most vital water resource of Delhi”, which environmentalists feel face grave threat to its survival from the construction work on the river's bed.

On Wednesday, well-wishers from all over india came over to commemorate the day. But on any given day, there are only a few protestors at the site, led by Master Baljitsingh ji holding together the fight for something so intrinsic to Delhi's sustenance.

These “water warriors”, as they call themselves, have been living out of the tent, playing host to mosquitoes at night and silently watching Delhi zoom by on the busy highway.

On this day, there was "Havan" by all supporters and like minded people. After that school kids planted trees in floodland, folowed by 'Lalit sharma, Ankita sharma, Amal sharma, Kuldeep gupta, chandan swaroop & Harinder nagar' the young satyagrahis. Mr. Ramesh sharma from Gandhi peace foundation, Mr. Diwan singh ji from National heritage first, Mr. Rajender singh ji Jal biradari also planted plants.

The decision was taken to fight with more power and with the new inflow of satyagrahis, Miss. Madhu kishwer, Mr. Roopchand nagar, Moulana ji , Mr. Sanjay sharma from Bharat punarninman dal & others.

Saturday, July 26, 2008

कुत्ते के प्रकार

कुत्ता सो जो कुत्ता पाले,
कुत्ता सो जो नानक वाले,

बहन घर भाई, सो कुत्ते दा कुत्ता;
सोरे घर ज्वाई, सो कुत्ते दा कुत्ता;
हिक कुत्ता तू ओवी भाल, सोरा फ़िरे ज्वाई नाल;
हिक कुत्ता तू ओवी लिख, बामण हो के बन गया सिख;
हिक कुत्ता ओवी भोंके, अपने ज्युंदया धन नूआं पुत्तरां नू सोपे ।


{बुजुर्गों की सीख }

Friday, July 25, 2008

समाधान



एक बूढा व्यक्ति था। उसकी दो बेटियां थीं। उनमें से एक का विवाह एक कुम्हार से हुआ और दूसरी का एक किसान के साथ।


एक बार पिता अपनी दोनों पुत्रियों से मिलने गया। पहली बेटी से हालचाल पूछा तो उसने कहा कि इस बार हमने बहुत परिश्रम किया है और बहुत सामान बनाया है। बस यदि वर्षा न आए तो हमारा कारोबार खूब चलेगा।


बेटी ने पिता से आग्रह किया कि वो भी प्रार्थना करे कि बारिश न हो।


फिर पिता दूसरी बेटी से मिला जिसका पति किसान था। उससे हालचाल पूछा तो उसने कहा कि इस बार बहुत परिश्रम किया है और बहुत फसल उगाई है परन्तु वर्षा नहीं हुई है। यदि अच्छी बरसात हो जाए तो खूब फसल होगी। उसने पिता से आग्रह किया कि वो प्रार्थना करे कि खूब बारिश हो।
एक बेटी का आग्रह था कि पिता वर्षा न होने की प्रार्थना करे और दूसरी का इसके विपरीत कि बरसात न हो। पिता बडी उलझन में पड गया। एक के लिए प्रार्थना करे तो दूसरी का नुक्सान। समाधान क्या हो ?


पिता ने बहुत सोचा और पुनः अपनी पुत्रियों से मिला। उसने बडी बेटी को समझाया कि यदि इस बार वर्षा नहीं हुई तो तुम अपने लाभ का आधा हिस्सा अपनी छोटी बहन को देना। और छोटी बेटी को मिलकर समझाया कि यदि इस बार खूब वर्षा हुई तो तुम अपने लाभ का आधा हिस्सा अपनी बडी बहन को देना।

चार पत्नियाँ

पुराने समय की बात है! एक व्यापारी की चार पत्नियाँ थी! वह चौथी पत्नी से सबसे ज्यादा प्रेम करता था! उसे सुंदर गहने देता और रोज उसके लिए स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध करता! व्यापारी को अपनी तीसरी पत्नी से भी बेहद लगाव था! जब वह उसके साथ बाहर निकलती तो उसे बड़ा गर्व होता, हालाँकि उसे यह भी डर सताता था कि कहीं वह किसी और के साथ ना चली जाए! व्यापारी की दूसरी पत्नी उससे बेहद लगाव रखती थी! व्यापारी भी उसे चाहता था और जब भी कोई समस्या होती, तो वह उसी से सलाह मशविरा करता ! उसकी चौथी पत्नी उसके प्रति पूरी तरह से वफादार थी! वह उसका पूरा ख्याल रखती थी, लेकिन व्यापारी को उसकी परवाह ना थी! न ही कभी वह उसके गहरे प्यार को समझ पाया!
बहरहाल, एक बार व्यापारी बहुत बीमार पड़ गया! ऐसा पड़ा कि बिस्तर से ना उठ सका! जब उसे पता चला कि उसका अंत समय निकट आ गया है, तो उसे बड़ी हताशा हुई! उसने सोचा कि चार-चार पत्नियाँ होते हुए उसे अपनी अन्तिम यात्रा पर अकेले जाना पड़ रहा है! सो, उसने अपनी सबसे प्रिय चौथी पत्नी को बुलाया और उसे अपने साथ ले जाने की इच्छा जताई! पत्नी ने तपाक से कहा 'नही' और बाहर निकल गई! व्यापारी का दिल ही टूट गया! उसने तीसरी पत्नी से भी वही बात कही, तो उसने ना सिर्फ़ साफ़ इन्स्कार कर दिया, बल्कि यह भी कह दिया कि व्यापारी कि मौत के बाद वह किसी और से शादी कर लेगी! दूसरी पत्नी का जवाब था कि वह श्मशान घाट तक ही उसका साथ दे सकती है! अब व्यापारी ने पहली पत्नी को बुलाया! वह बहुत कमजोर नजर आ रही थी! लगता था कि उसे खाने को बहुत कम मिलता है! उसने जब पति की इच्छा सुनी, तो सहर्ष जवाब दिया कि मैं हमेशा आपके साथ चलूंगी, चाहे आप जहाँ भी रहे! उसकी बात सुनकर व्यापारी ने संतोष के साथ आँखे मूँद ली!

सबक के बगैर कहानी अधूरी रहेगी !
दरअसल, उस व्यापारी की तरह हम सभी की चार पत्नियाँ है! चौथी पत्नी हमारा शरीर है, जिसे हम खिलाते-पिलाते और सजाते-संवारते है, पर मौत के साथ ही उसका साथ भी छूट जाता है! तीसरी पत्नी हमारी धन-संपत्ति है, जो हमारे बाद किसी और की हो जानी है! दूसरी पत्नी यानी हमारे परिजन, जो हमसे लगाव तो रखते है, पर उनका साथ श्मशान तक ही रहता है! पहली पत्नी है हमारी अच्छाईयां, जो मौत के बाद ही हमसे जुड़ी रहती है! लेकिन खेद की बात है कि हम जीते जी अपनी अच्छाई पर बिल्कुल ध्यान नही देते और भौतिक सुख-सुविधाओ के लिए ही लगे रहते है!